Punjab : भड़काऊ अनाऊंटमैंट किए जाने के बाद पुलिस ने बढ़ाई इस इलाके की सुरक्षा

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 07:32 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय क्षेत्र के गांव झनेड़ी व बटरियाना के गुरुघरों से गत देर शाम कुछ शरारती तत्वों द्वारा अनाऊंसमैंट कर 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में घरों में सभा करने की घोषणा पर हरकत में आई पुलिस द्वारा पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा देने का समाचार प्राप्त हुआ है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव झनेड़ी की गुरु घर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार 6-7 अज्ञात शरारती युवकों ने गांव के दो गुरु घरों से 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के पक्ष में आयोजित सभा में भाग लेने के संबंध में एक घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि उनके गुरुघर के ग्रंथी सिंह नए थे, इसलिए उक्त युवक को नहीं जानते थे।
 उन्होंने बताया कि इसका पता लगते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और ग्रंथी सिंह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। 

इसी तरह गांव बटरियाना के गुरु घर के ग्रंथी ने कहा कि उनके पास भी 3 मोटरसाइकिल पर करीब 6 युवक आए थे और उन्होंने ऐसी घोषणा की थी। जिसके बाद आज सुबह पुलिस गुरु घर आई और ग्रंथी सिंह को ऐसी भड़काऊ सूचना की घोषणा नहीं करने के बारे में कहा है। इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि देर शाम गांव झनेड़ी के गुरुघर में अनाउंसमेंट करवाने वाले शरारती तत्वों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं गुरुघरों की प्रबंधन समितियों से अपील की है कि वे अमृतपाल सिंह मामले संबंधित कोई भी अनाऊंसमैंट न करें, जिससे क्षेत्र में माहौल खराब हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News