Jalandhar: Warning के बाद भी नहीं कोई असर, स्कूल व कॉलेज के बाहर चला पुलिस का डंडा

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 03:38 PM (IST)

जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नाबालिगों के वाहन चलाने के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान तेज किया है। जानकारी के अनुसार यह अभियान निर्मल सिंह, पीपीएस, एसीपी सेंट्रल, जालंधर के नेतृत्व में गत दिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाया गया। इस पहल के तहत, नाबालिगों के वाहन चलाने वालों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए एपीजे स्कूल और कॉलेज, जालंधर के पास नाकाबंदी और वाहन चेकिंग की रणनीतिक व्यवस्था की गई थी। 

PunjabKesari

यह अभियान कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की ट्रैफिक/ईआरएस (इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम) टीमों के सहयोग से एसएचओ, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 4 द्वारा चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक कानूनों के पालन को बढ़ावा देकर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। इस दौरान कुल 50 वाहनों की जांच की गई और 10 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने के लिए 4 चालान, लाल बत्ती पार करने के लिए 4 चालान तथा कम उम्र में वाहन चलाने के उल्लंघन के लिए 2 चालान शामिल थे।

jalandhar news, traffic rules

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News