थाने चलें या यहीं पर... Police अधिकारी के एक फोन Call ने चक्करों में डाला परिवार

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 02:56 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : नौसरबाजों ने अब भोले भाले लोगों को लूटने का नया तरीका अपना लिया है। कोई नकली पुलिस अधिकारी कभी भी आपके मोबाइल फोन पर कॉल करके कह सकता है कि आपका बेटा अपने साथियों के साथ नशीली गोलियों के साथ पकड़ा गया है। क्या करना है मुझे बताओ..? क्या हमें मामला यहीं सुलझा लेना चाहिए या पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए? इस तरह के फर्जी कॉल धोखेबाजों द्वारा लोगों को शिकार बनाया जा रहे हैं।

ऐसा ही एक फोन आज बलजिंदर सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी मंडियानी के पास मोबाइल नंबर 92798-14858 से आया। इस दौरान कॉल करने वाले हैलो कहते हुए कहा कि मैं एएसआई भूपिंदर सिंह बोल रहा हूं, आपका बेटा आज अपने दोस्तों के साथ नशीली गोलियों के साथ पकड़ा गया है। अब आप ही बताइये क्या करूं..? क्या हमें मामला यहीं सुलझा लेना चाहिए या पुलिस स्टेशन जाकर केस दर्ज कराना चाहिए? फिर कहा कि, "थाना प्रमुखी एसएचओ से बात करो।" जब बलजिंदर सिंह और उनकी पत्नी ने यह फोन सुना तो वे तुरंत घबरा गए और उन्होंने स्कूल प्रबंधन को फोन करके पूछा कि क्या उनका बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा है। इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनका बच्चा स्कूल में पेपर दे रहा है। इसके बाद माता-पिता को राहत की सांस ली।

बलजिंदर सिंह ने कहा कि वह अक्सर अखबारों में नौसरबाजों के बारे में खबरें पढ़ता था और फिर भी मैं डर गया और तुरंत अपने बच्चे के बारे में पता लगाया। अगर मेरी जगह कोई और होता तो ये चोर उसे दिनदहाड़े लूट लेते। दाखा थाने के प्रमुख इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने कहा कि ऐसी फर्जी कॉल से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि पुलिस को सूचित करने की जरूरत है। इसलिए 112 पर कॉल करके इस घटना की जानकारी दें। यदि आपके साथ भी ऐसी ही कोई घटना घटित होती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। संयम बरतें और सबसे पहले बच्चे के बारे में पता करें तथा संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित करें ताकि आप इन धोखेबाजों का शिकार बनने से बच सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News