शिवसेना बाल ठाकरे के नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 12:49 PM (IST)

पटियाला (जोसन): पंजाब में शहीद हुए 35000  हिंदुओं और पैरामिलिट्री फोर्सेस की याद में शिव सेना के कार्यालय में शिव सैनिकों द्वारा रखे गए श्रद्धांजलि समारोह को आज पटियाला पुलिस ने नहीं होने दिया। इतना ही नहीं शिव सेना बाल ठाकरे के नेताओं को पटियाला पुलिस ने कार्यालयों में ही नजरबंद कर दिया। 

संगठन मंत्री प्रवीन बलजोत ने बताया कि शिवसेना बाल ठाकरे की ओर से हर साल हवन यज्ञ कर शहीदों को याद किया जाता है लेकिन पटियाला पुलिस ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका नहीं दिया व सभी शिव सैनिकों को दफ्तर में नजरबंद कर दिया। जब बड़े अफसरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं, इसलिए आप अपना प्रोग्राम न करें और सभी शिव सैनिकों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग देते हुए व कोरोना महामारी को देखते हुए आज का श्रद्धांजलि समारोह को पोस्टपोन कर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब का माहौल खराब करने वाले कट्टरपंथी परवाना पर पर्चा दर्ज हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News