Police ने महिला के घर में मारा छापा, बरामद सामान देख उड़े सबके होश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:51 PM (IST)
समाना(शशिपाल, अशोक): सदर पुलिस ने गांव मियाल कलां में रेड दौरान एक घर से 30 किलो भुक्की पोस्त चूरा बरामद किया। पुलिस ने महिला व उसके पुत्र के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों में सिंदर कौर पत्नी सतपाल मसीह व उसका पुत्र रूपा मसीह निवासी गांव मियाल कलां शामिल है।
सदर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ए.एस.आई. सरबजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत गश्त के दौरान गांव मियाल कलां की अनाज मंडी में मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि आरोपी महिला अपने घर में भुक्की पोस्त चूरा बेचने का धंधा करती है जबकि उसका पुत्र भुक्की खरीद कर लाता है। पुलिस पार्टी ने आरोपी के घर पर रेड की। इसके बाद घर में छिपाकर रखा 30 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद होने पर महिला को हिरासत में ले लिया गया जबकि उसका पुत्र फरार होने में सफल रहा।
अधिकारी के अनुसार माननीय अदालत के आदेशानुसार महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि फरार पुत्र की तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

