पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रेलवे स्टेशन से संदिग्ध व्यक्ति किया काबू

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 03:17 PM (IST)

संगरूर (दलजीत सिंह बेदी): संगरूर रेलवे पुलिस ने आज संगरूर रेलवे स्टेशन से करीब 40 किलो चांदी जब्त की। पुलिस के मुताबिक चांदी को अवैध रूप से लाया गया था और पुलिस ने इसे जब्त कर कार्रवाई के लिए ई.टी.ओ. संगरूर भेज दिया है। इस संबंधी बातचीत करते रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज जगजीत सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ट्रेन आज सुबह पौने 3 बजे पहुंची जिसमें से एक व्यक्ति संदिग्ध  व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस मुलाजिमों ने शक के आधार पर उसको पकड़ कर जब तलाशी ली तो उसके पास से चांदी के बिस्कुट व चांदी के मोती बरामद हुए जो लगभग 40 किलो के करीब थे। इस संबंधी जब काबू किए गए शख्स से पूछताछ की गई तो वह चांदी के बिल दिखाने में असमर्थ रहा। इस संबंधी रेलवे पुलिस ने ई.टी.ओ. संगरूर को पत्र लिखकर इस बारे जानकारी दी।

चौकी इंचार्ज के अनुसार उक्त व्यक्ति अवैध रूप से यहां चांदी ला रहा था, जिसके बाद संबंधित विभाग ने उसके खिलाफ जांच की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास चांदी खरीदने का कोई दस्तावेज या बिल नहीं था। दूसरी ओर, उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसने चांदी खरीदी कर लेकर आया है और वह खुद संगरूर में एक दुकान चलाता था। इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि उनके पास सभी बिल मौजूद हैं। जब उनसे पूछा गया कि चांदी खरीदने के लिए उनके पास लाखों रुपए कहां से आए तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिलहाल इस मामले पर संबंधित विभाग द्वारा विचार किया जा रहा है और इस पर उचित कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News