नशे के खिलाफ पुलिस ने इलाके में की छापेमारी, परिजनों ने लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 11:40 AM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब पुलिस अक्सर ही अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहती है। ताजा मामला अमृतसर के मोहकमपुरा थाना अंतर्गत आते सनसिटी मोड थाने की पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस एक नौजवान को गिरफ्तार करके ले जा रही और उस नौजवान को बचाने के लिए जब उसके पारिवारिक सदस्यों आगे आए तो पुलिस ने परिजनों के साथ धक्का-मुक्की की गई। वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

जब परिवार वालों से बात की, तो परिवार ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे कुछ पुलिस अधिकारी आए और उनके परिवार के सदस्यों को नाजायज तौर पर परेशान और पीड़ित करने लगे और पीटना शुरू कर दिया। जब उन्होंने इसे रोका, तो वे उनके परिवार के सदस्यों को जबरन गिरफ्तार कर ले गए। सारे मामले की वीडियो नजदीक किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर बना ली और इस संबंधी बातचीत करते करते पारिवार ने बताया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उनके पिता को पुलिस गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई और उन्हें उनके साथ मिलने भी नहीं दिया जा रहा। जब परिवार अपने पिता को मिलने थाने पहुंचे ते पुलिस द्वारा तब भी उनको पीड़ित किया गया। पीड़ित परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है।  

PunjabKesari

वहीं जब इस संबंधी पुलिस अधिकारियों से बात की तो पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह मानयोग पुलिस कमिश्नर अमृतसर के आदेशों के तहत इलाके में छापेमारी कर रहे थे और शरारती तत्वों और नशा बेचने वाले बुरे तत्वों को गिरफ्तार कर रहे हैं। इसी तहत उन्हें एक संदिग्ध नौजवान देखा कि युवक पुलिस को देखकर डर गया और उसने अपनी जेब से कुछ सामान फेंक दिया और भागने लगा। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। उसने आवाज देकर परिवार के सदस्यों को बुलाया और उन्होंने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस अधिकारी ने कहना है कि उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसके पास से 6 ग्राम हैरोइन भी बरामद की गई है। साथ ही पुलिस के साथ बदसलूकी करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News