पुलिस ने Jail के लैब टेक्नीशियन सहित 7 के खिलाफ किया केस दर्ज, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 12:57 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर की सेंट्रल जेल से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस गुरदासपुर ने सेंट्रल जेल में कैदियों से नशीला पदार्थ और 270 नशीली गोलियां बरामद कर जेल के लैब टेक्नीशियन समेत 7 लोगों पर जेल एक्ट और एनडीपीएस की धारा 52ए के तहत मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सोम लाल ने बताया कि काबल सिंह सहायक सुपरिंटेंडेंट सेंट्रल जेल गुरदासपुर ने अपने कार्यालय पत्र के अनुसार बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ बैरक नंबर 8/2 की तलाशी ली और कैदी रमेश कुमार का अंडरवियर में छुपा कर रखा नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इस तरह कैदी सतनाम सिंह से नशे के काम आने वाली 270 नशीली गोलियां बरामद की गईं।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह नशे के काम आने वाला समान उन्हे दोषी लवदीप सिंह और कैदी दीपक ने पैरोल से आते समय अपने गुप्तांगों में छिपाकर लाए थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह गोलियां जेल के लैब टेक्नीशियन पवन कुमार ने लाकर उन्हें दी थीं। जिसके बदले में स्वर्ण सिंह ने 4500 रुपए नकद लिए हैं। कैदी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसने कैदी सतनाम सिंह से 7 गोलियां लीं और 1500 रुपए उसकी पीआईडी में जमा करा दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहायक अधीक्षक के पत्र के अनुसार इन कैदियों और लैब टेक्नीशियन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन सभी आरोपी सेंट्रल जेल में बंद हैं। जिन्हे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here