Punjab : 7 घंटे का लंबा Powercut, देखें कहीं आपका इलाका तो नहीं शामिल
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 08:46 PM (IST)
रूपनगर (विजय शर्मा) – 132 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशन रूपनगर से चलने वाले 11 के.वी. यूपीएस-2, यूपीएस-1 बहरामपुर, संगतपुरा और पीएसटीसी फीडरों की बिजली सप्लाई 16 दिसंबर को के.वी. लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण बंद रहेगी। इसके चलते गांव खैराबाद, हवेली, सनसिटी-2, सन एन्क्लेव, टॉप एन्क्लेव, रेलवे रोड, कृष्णा एन्क्लेव, हेमकुंट एन्क्लेव, शामपुरा, पपराला, पुलिस लाइन, बाढ़ा सलोहरा, बंदे महलां, झल्लियां, बाससंडा, पथरेड़ी जट्टां, पथरेड़ी राजपूतां, गोबिंदपुर और पत्थर माजरा गांवों की घरेलू और कृषि बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक कार्यकारी अभियंता प्रभात शर्मा ने दी।
बनूड़ (गुरपाल) – पावरकॉम के गज्जू खेड़ा के एस.डी.ओ. प्रदीप सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर, मंगलवार को गज्जू खेड़ा ग्रिड से आवश्यक मरम्मत के कारण ग्रिड से चलने वाले सभी फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। बिजली बंद रहने का समय घट-बढ़ सकता है।
शाम चौरासी (दीपक मट्टू) – यूपीएस फीडर तारागढ़ के अंतर्गत आने वाले कई गांवों की बिजली सप्लाई 16 दिसंबर, मंगलवार को बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार, आवश्यक मरम्मत के चलते तारागढ़ और आसपास के इलाकों में 66 के.वी. सब-स्टेशन शाम चौरासी से चलने वाले यूपीएस फीडर तारागढ़ पर जरूरी कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते बदाला माही, वाहिद, पंडोरी राजपूतां, मंडियाला, रेसीवाल, तारागढ़, सांधरा, रंधावा बरोटा, चक्क राजू सिंह, हरगढ़ आदि गांवों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
नूरपुर बेदी (अविनाश शर्मा, संजीव भंडारी) – एस.डी.ओ. पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड कार्यालय सिंहपुर के हवाले से जारी बयान में जे.ई. अजमेर सिंह ने बताया कि बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 11 के.वी. हरिपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव पचरंडा (ऊपरी व निचला), रायपुर, झज्ज डूमेवाल, हीरपुर और रामपुर निचला की बिजली सप्लाई 16-12-2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाएगी। कार्य के चलते बिजली बंद रहने का समय कम या ज्यादा भी हो सकता है।

