शिक्षा मंत्री की कोठी घेरने पहुंचे अध्यापकों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 04:00 PM (IST)

संगरूर(बेदी): पिछले 5 महीने से संगरूर में पंजाब सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे टैट पास बेरोजगार बी.एड. अध्यापकों द्वारा शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की कोठी के समक्ष रोष-प्रदर्शन किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा चाहे बैरीकेड लगाकर बेरोजगार अध्यापकों को कोठी से दूर रोकने का प्रयत्न किया गया, लेकिन बेरोजगार अध्यापक जोश के साथ आगे बढ़े, जिस दौरान पुलिस और अध्यापकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, आखिर पुलिस ने बैरीकेड पिछली ओर हटा लिए, जिसके बाद बेरोजगार अध्यापकों ने वहीं धरना लगा दिया।

PunjabKesari, Police rushed with teachers

इससे पहले जिला-प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में पक्के मोर्चे पर इकट्ठा होने के बाद शहर में रोष मार्च निकालते बेरोजगार बी.एड. अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री की खूब निंदा की। जिला प्रधान सुखविंदर ढिल्लवां, जनरल सचिव गुरजीत कौर चंदन, प्रैस सचिव रणदीप संगतपुरा ने संबोधन करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा बार्डर एरिया के स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी किए गए इश्तिहार को टैट पास बेरोजगार बी.एड. अध्यापक यूनियन ने भद्दा मजाक करार दिया है। 2182 असामियां के इश्तिहार अधीन पंजाबी की 60, हिंदी की 40 और सामाजिक शिक्षा के विषय की 52 असामियां के लिए विभाग द्वारा अर्जियों की मांग की गई है।

PunjabKesari,Police rushed with teachers

नेताओं ने कहा कि बेरोजगार अध्यापक पिछले 5 महीनों से संगरूर में पक्का धरना लगा कर पंजाब भर में खाली पड़ी अध्यापक असामियां भरने की मांग कर रहे थे। संघर्ष के दौरान पांच बार उन्हें लाठीचार्ज भी सहना पड़ा। पंजाब भर में करीब 50 हजार टैट/ अध्यापक योग्यता परीक्षा पास उम्मीदवार हैं, जिनका बड़ा हिस्सा पंजाबी, हिंदी और सामाजिक शिक्षा विषय वाले उम्मीदवारों का है, लेकिन विभाग द्वारा सिर्फ 152 असामियां निकालना जहां बेरोजगार अध्यापकों के लिए भद्दा मजाक है, वहीं सरकार द्वारा खजाना भरने के लिए किया गया प्रयत्न है।

PunjabKesari, Police rushed with teachers

उन्होंने कहा कि टैस्ट पास करने के बावजूद उम्मीदवार बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। हजारों उम्मीदवार नौकरी के लिए निर्धारित उम्र की सीमा भी गुजार चुके हैं, जिसके कारण वह उम्र हद 37 से 42 साल करके 15 हजार असामियों के लिए इश्तिहार जारी करने की मांग करते हैं, क्योंकि पंजाब भर में करीब 30 हजार असामियां खाली हैं। नेताओं ने कहा कि रोजगार प्राप्ति के लिए संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। 

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन डकौंदा, डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट, क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन, पंजाब स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, लोकतांत्रिक अधिकार सभा के नुमाइंदों ने संबोधन किया। इस दौरान बेरोजगार बी.एड. अध्यापक यूनियन के जिला नेता नवजीवण बरनाला, गुरदीप मानसा, अमन सेखा, अमन बावा, रणबीर नदामपुर, सन्दीप गिल, जगजीत जगी जोधपुर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News