लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान, इस इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 10:19 PM (IST)

लुधियाना (अनिल, शिवम) : लुधियाना के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा के नियुक्त होने के बाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आज थाना सलेम टाबरी के अधीन आती चिट्ठी कॉलोनी में नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया, जिसकी अगवाई एसीपी नार्थ दविंदर कुमार चौधरी और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल द्वारा की गई। 

इस सर्च अभियान के दौरान कई दर्जन पुलिस कर्मचारियों द्वारा चिट्ठी कॉलोनी में करीब चार दर्जन घरों में सर्च अभियान चलाया गया और नशा तस्करों को चेतावनी दी गई। इस मौके पर एसीपी दविंदर कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देशों के तहत नशे विरुद्ध मुहिम के चलते आज थाना सलेम टाबरी के अधीन आती चिट्ठी कॉलोनी में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस इलाके में पुलिस को कई शिकायतें मिल रही थीं कि कई लोग इस इलाके में नशे का कारोबार करते हैं, जिसके चलते आज उन्होंने अपनी टीम के साथ इस इलाके में सर्च अभियान चलाया। एसीपी चौधरी ने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि या तो हमेशा के लिए नशे बेचने का कारोबार पूरी तरह से बंद कर दो, नहीं तो नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की जिम्मेवारी पुलिस पूरी ईमानदारी से निभाएगी। उन्होंने बताया कि अगर इस इलाके में एक भी व्यक्ति नशे का काम करता हुआ पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया, तो उसे किसी कीमत पर भी बक्शा नहीं जाएगा। एसीपी चौधरी ने इलाके के लोगों को बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति नशा करने वाले व्यक्ति की सिफारिश पर थाने पहुंचा, तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

आज पुलिस द्वारा जब चिट्ठी कॉलोनी में नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया, तो वहां पर नशे का कारोबार करने वाले कई नशा तस्कर अपने घरों को ताला लगाकर भाग निकले। आज इस सर्च अभियान के दौरान थाना सलेम टाबरी के प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल, थाना जोधेवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह, थाना दरेसी के प्रभारी सतवंत सिंह बैस, पुलिस चौकी एलडीको एस्टेट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह सहित सैकड़ों पुलिस कर्मचारियों ने चिट्ठी कॉलोनी में सर्च अभियान चलाया।

इंस्पेक्टर ग्रेवाल की नियुक्ति के बाद कई नशा तस्कर घर छोड़कर भागे

गौरतलब है कि थाना सलेम टाबरी में जिस दिन से इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल की नियुक्ति हुई है, उस दिन के बाद सलेम टाबरी के इलाकों में नशे का कारोबार करने वाले कई नशा तस्कर अपने घरों को ताले लगाकर उक्त इलाके छोड़कर भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल जब एंटी नारकोटिक्स सेल में नियुक्त थे, तो उन्होंने सैकड़ों नशा तस्करों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा था, जिसके चलते नशा तस्कर इंस्पेक्टर ग्रेवाल के नाम से डरने लगे हैं और इसी के चलते सलेम टाबरी के कई इलाकों में पहले नशा तस्कर खुले आम नशा बेचते थे, परंतु अब नशा तस्कर अपने घरों को ताले लगाकर घर छोड़कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। नशा तस्करों में इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल द्वारा अपने एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी रहने के दौरान बहुत ज्यादा सख्त कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ की गई थी। इस इलाके के भी कई नशा तस्कर उन्हें गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए थे और आज इस खौफ के कारण नशा तस्कर सलेम टाबरी इलाके को छोड़कर भाग चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News