पुलिस के हाथ लगी लाखों की अवैध शराब, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 01:10 PM (IST)
गुरदासपुर, (विनोद): गुरदासपुर पुलिस ने पुलिस नाके के दौरान गाड़ी में 9 बोरियों में प्लास्टिक के लिफाफों में भरी 3 लाख 37 हजार 500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को मौके पर ही छोड़ भागने में सफल हो गए।
इस संबंध में तिबड़ पुलिस ने वाहन में सवार दो लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। तिबड़ पुलिस स्टेशन में तैनात ए.एस.आई गुरनाम सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ समाज विरोधी तत्वों की तलाश में औजला रेलवे क्रॉसिंग पुल के पास लिंक रोड पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान औजला गांव की ओर से एक गाड़ी आती दिखाई दी। टॉर्च की रोशनी से उसे रुकने का ईशारा किया गया तो कार चालक और अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने कार को साईड में लगाया और भागने में सफल हो गए।
कार की जांच करने पर कार में से 7 बोरियां बरामद हुई, जिनमें प्लास्टिक लिफाफों में भरी 3,37,500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब और गाड़ी को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।