Punjab: बीच सड़क पलटी गन्नों से भरी ट्रॉली, मचा हड़कंप... लगा लंबा ट्रैफिक जाम
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 04:11 PM (IST)
गुरदासपुर (हरजिंदर सिंह गोराया): जिले में जबरदस्त हादसा होने की घटना सामने आई है। गुरदासपुर मुकेरियां रोड पर गांव चावा के पास गन्नों से लदी एक ट्रॉली पलट जाने से कुछ समय के लिए यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। सड़क पर गन्ने बिखर जाने के कारण वाहनों की आवाजाही रुक गई। सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची और सड़क को साफ कर यातायात बहाल कराया।

ट्रॉली चालक बलबीर सिंह ने बताया कि वह गांव भुंबली से गन्ना लोड कर मुकेरियां शुगर मिल जा रहा था। गांव चावा के नजदीक ढलान होने के कारण अचानक ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर के नट-बोल्ट टूट गए। हालांकि चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन फसल और वाहन को नुकसान पहुंचा है। साथ ही दोबारा गन्ना लोड करने के लिए मजदूरी भी दोगुनी लगने की संभावना है।
वहीं सड़क सुरक्षा फोर्स के अधिकारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। सड़क पर बिखरे गन्नों की वजह से कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, लेकिन गन्नों को सड़क के किनारे करवाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि अब हाइड्रा मशीन मंगवाकर ट्रॉली को सड़क से हटाने का काम किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

