ट्रेन में बम मिलने की सूचना के बाद सामने आया पुलिस अधिकारी का पहला बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : फिरोजपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस द्वारा ट्रेन को कासूबेगू स्टेशन पर रोक दिया गया और चैकिंग की गई। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना रेलवे टीम को मिली थी। इसके बाद जी.आर.पी., आर.पी.एफ. व पंजाब पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस अधिकारी बताया कि यात्रियों के ट्रेन से बाहर निकाला गया है और उन्हें सुरक्षित जगह पर बैठाया गया है। वहीं डॉग स्कवॉयड व स्क्वायड टीम ट्रेन की जांच कर रही है। इस दौरान यात्रियों के खाने पीने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस द्वारा ट्रेन को रोक कर चैकिंग की जा रही है। इस मामले को लेकर अन्य जानकारी जल्द सांझा की जाएगी। 

गौरतलब है कि रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्मूतवी ट्रेन में बम है, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस पहुंच गई। जम्मूतवी ट्रेन अहमदाबाद जा रही थी, जिसे एक फोन काल के बाद तुरंत रुकवा दिया गया। वहीं आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकाला गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News