Punjab: अब खड़ी हो गई लोगों के लिए नई मुसीबत, पड़ेगा भटकना...इन पुलिस थानों में लगे ताले
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 04:22 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में कई पुलिस थाने बंद होने की सूचना मिली है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस जिले के अंतर्गत कई पुलिस थाने बंद कर दिए गए हैं और इनके दरवाजों पर ताले ही लगे नजर आते हैं। अमृतसर ग्रामीण पुलिस जिले के अंतर्गत बाबा बकाला साहिब, सठियाला और बुताला सहित कई महत्वपूर्ण पुलिस थाने भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। इन चौकियों से सटे गांवों को अब ब्यास पुलिस थाने में अपने आवेदन जमा कराने को कहा गया है।
गौरतलब है कि कई गांव ब्यास थाने से 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, जिसके कारण इन गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां कई महत्वपूर्ण चौकियां हैं, जैसे बाबा बकाला साहिब, जो उपमंडल मुख्यालय है और ऐतिहासिक कस्बा होने के साथ-साथ नगर पंचायत का दर्जा भी प्राप्त कर चुका है। इस बड़े शहर के लिए पुलिस की मौजूदगी या गश्त का होना जरूरी माना जाता है, लेकिन फिलहाल यह थाने भी बंद कर दिए गए है। कुछ लोगों का कहना है कि यह कदम पुलिस कर्मियों की कमी और ग्रामीण थानो की सुरक्षा के कारण उठाया गया होगा।
हालांकि इस संबंध में जब डीएसपी बाबा बकाला साहिब से बात की गई तो उन्होंने पलटकर कहा कि सठियाला पुलिस चौकी के इंचार्ज मामूली दुर्घटना में घायल हो गए हैं, जिस कारण वहां कामकाज बंद है, जबकि पुलिस चौकी के इंचार्ज बाबा बकाला साहिब में घर पर शादी समारोह होने के कारण वे छुट्टी पर हैं, लेकिन ऐसी बातें महत्वपूर्ण नहीं हैं क्योंकि चौकियां बंद हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here