पुलिस की सख्ती, किराएदारों व अस्थायी बस्तियों के खिलाफ चलाई मुहिम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:44 AM (IST)
लुधियाना (राज): शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और जन-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष चैकिंग अभियान चलाया। इस मुहिम के निर्देश कमिश्नर ऑफ पुलिस लुधियाना स्वपन शर्मा के निर्देशों पर ए.सी.पी. रैंक के अधिकारियों ने अलग-अलग थाना पुलिस की टीमों के साथ शहर के कई इलाकों में बाहर से आए किराएदारों के ठिकानों और अस्थायी बस्तियों में विस्तृत चैकिंग की। जांच के दौरान किराएदारों के रिकॉर्ड की पूरी तरह पड़ताल की गई, पहचान की पुष्टि की गई और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर विशेष नजर रखी गई। प्रवासी मज़दूरों की वैरिफिकेशन भी फॉर्म भरवाकर पूरी की गई।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य संभावित अपराधों को रोकना और शहर में सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने शहरवासियों से अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि सभी के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके। पुलिस का कहना है कि जनता और प्रशासन के सहयोग से ही शहर को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

