इंस्पेक्टर सस्पेंड, पर सिस्टम जस का तस! अवैध निर्माण पर फिर चली जेसीबी

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 10:37 PM (IST)

लुधियाना  (हितेश): अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने के मामले में कमिश्नर द्वारा इंस्पैक्टर वालिया को सस्पैंड करने का नगर निगम के बाकी मुलाजिमों पर कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है। इससे जुड़ा मामला सराभा नगर में सामने आया है, जहां जोन-डी आफिस से चंद कदमों की दूरी पर आई ब्लॉक मार्कीट में बन रही अवैध बिल्डिंग नगर निगम अफसरों को नजर नहीं आई जिसके चलते एरिया बिल्डिंग कंट्रोल के लिए नगर निगम को ट्रांसफर करने के बावजूद इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट को करनी कार्रवाई पड़ी।

चेयरमैन तरसेम भिंडर ने बताया कि सराभा नगर आई ब्लॉक मार्केट में बूथ के रूप में अलॉट की गई जगह की ऊपरी मंजिल पर स्टैंडर्ड डिजाइन का उल्लंघन करके छत डालने की शिकायत मिली थी। हालांकि पहले जगह के मालिक को अवैध निर्माण रोकने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके द्वारा छुट्टियों की आड में लैंटर डालने के लिए शटरिंग कर ली गई जिसके मद्देनजर सोमवार को जे.सी.बी. की मदद से साइट पर की गई चारदीवारी को तोड़ दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News