पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन, नशीले पाउडर सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 06:08 PM (IST)

पायल, (विनायक)- खन्ना के एसएसपी मैडम अमनीत कौंडल आईपीएस के दिशा-निर्देशों पर पायल पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव धमोत कलां लिंक रोड से थानेदार चरणजीत सिंह चौकी प्रभारी रोनी ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 5 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान करणवीर सिंह उर्फ करण पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी गांव धमोट कलां और गुरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र बेअंत सिंह निवासी गांव जंडाली थाना पायल जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पायल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि एसआई चरणजीत सिंह इंचार्ज चौकी रोनी के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त व विशेष चेकिंग के दौरान गांव धमोट कलां से गांव जल्ला की ओर आ रही थी। शाम करीब 5.20 बजे जब यह पुलिस पार्टी गांव धमोत कलां से लिंक रोड पर पहुंची तो 2 युवक सड़क पर खड़े दिखाई दिए, जो कि सामने से आ रही पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए। इसी बीच एक युवक ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ लिफाफा अपने साथी को दे दिया, जिस पर दूसरे युवक ने उक्त लिफाफो को नीचे घास-फूस में फेंक दिया।
पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके द्वारा फेंके गए लिफाफे को कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो उसमें से 5 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद हुआ। जिसके आधार पर पायल पुलिस ने करणवीर सिंह उर्फ करण और गुरदीप सिंह उर्फ दीपू को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पायल थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी करणवीर सिंह उर्फ करण के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में तीन मामले दर्ज हैं। इस अवसर पर पुलिस जांच अधिकारी एसआई चरणजीत सिंह प्रभारी चौकी रोनी ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज माननीय क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट पायल की अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपियों का 14 दिन का न्यायिक रिमांड मंजूर कर सेंट्रल जेल श्री गोविंदवाल साहिब में बंद करवाने के आदेश सुनाए।
थानेदार चरणजीत सिंह ने असामाजिक तत्वों और नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि माननीय एसएसपी खन्ना मैडम अमनीत कौंडल के निर्देशानुसार इलाके में किसी भी तरह का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।