नकली ई.डी. अफसर पर पुलिस ने कसा शिंकजा, पूर्व कांग्रेस MLA से मांगे थे करोड़ों

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 06:14 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व विधायक नवतेज चीमा को धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने फर्जी ई.डी. अफसर बनकर 3 करोड़ रुपए मांगे थे। पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को तलवंडी चौधरियां पुल के पास दबोच लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी का भाई भी नेताओं को फोन करके पैसे वसूलता था, जो इस समय जेल में बंद है।

जानकारी देते हुए कपूरथला के एस.एस.पी. ने बताया कि पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप कॉल करके खुद को ई.डी. अधिकारी बता रहा। आरोपी विधायक को क्रिमिनल केस में फंसाने की बात कर रहार था यहीं नहीं उक्त मामले से निकलवाने में मदद करने के एवज में दबाव बनाकर 3 करोड़ रुपए की मांग भी कर रहा था। इसके चलते एस.पी. डी व डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए तलवंडी चौधरियां पुलके पास आरोपी को दबोच लिया यहां वह पैसे वसूलने के लिए आया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन शर्मा निवासी मोहल्ला नेहरू कॉलोनी मजीठा रोड अमृतसर के रूप में हुई है जिससे  पूछताछ जारी है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी और कितने राजनीतिक नेताओं से पैसे वसूले हैं। इस मामले और कौन कौन शामिल जांच की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News