सवालों के घेरे में पुलिस, जेल में मूसेवाला हत्याकांड में नामजद शार्प शूटरों से मिला यह सामान

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 01:57 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद 6 शार्प शूटरों के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दरअसल, जेल प्रशासन की ओर से जेल की विशेष चेंकिंग की गई। इस दौरान गैंगस्टरों के पास से 2 मोबाइल फोन और 2 सिम बरामद किए गए हैं। इन शूटरों से मोबाइल फोन और सिम कार्ड मिलने के बाद जेल के कड़े प्रबंधों पर सवालिया निशान लग गया है कि इस तरह के0 शूटरों के पास मोबाइल फोन और सिम कार्ड कैसे पहुंचा। फिलहाल गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट के बयानों पर कार्रवाई करते हुए 6 शूटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गोइंदवाल साहिब के सेंट्रल जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट कर्नल सिंह ने गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस को लिखित पत्र भेजकर बताया कि बीती रात करीब 9 बजे वार्ड नंबर 3 के सेल नंबर 9 की तलाशी ली गई। चेंकिंग दौरान इस सेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में नामजद शूटर दीपक उर्फ टीनू पुत्र अनिल निवासी हनुमान मंदिर तेलीवाला जैन चौक भिवानी हरियाणा, प्रियव्रत फौजी पुत्र जय भगवान निवासी गारी सिसाना सोनीपत, काशीशम उर्फ ​​कुलदीप पुत्र दिनेश निवासी वार्ड नंबर 11 सियानपना हरियाणा, अंकित लाटी उर्फ ​​अंकित सिरसा उर्फ ​​छोटा निवासी सोनीपत, केशव कुमार पुत्र लालचंद निवासी गली नंबर 2 अवा बस्ती बठिंडा, सचिन भिवानी उर्फ सचिन चौधरी पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी बोहाल हरियाणा के पास मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। 

इस संबंध में एस.एस.पी. रंजीत सिंह ढिल्लों से बात करने पर उन्होंने कहा कि इतने खतरनाक शूटरों के पास से मोबाइल फोन किस तरह पहुंचा, इसकी उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। इसके अलावा इन शूटरों के पास से मिले मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। यह कोई पहला मामला नहीं है जब जेल में बंद किसी कैदी के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ हो, पंजाब की अलग-अलग जेलों में पाबंदीशुदा पदार्थ मिलने के मामले आम हैं लेकिन जेल में ऐसे खतरनाक अपराधियों से मोबाइलल फोन मिलना चिंता का विषय है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News