Punjab : कॉलेज के बाहर बेवजह घूमने वाले मनचलों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दी यह चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 06:31 PM (IST)

अबोहर (नागपाल): स्कूली छात्राओं को छेडने की मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह नगर थाना नंबर 1 की पुलिस ने भारी महिला पुलिस के साथ सरकारी कन्या स्कूल एवं सिंह सभा कन्या स्कूल के निकट नाकेबंदी कर वहां पर बिना वजह मंडरा रहे दर्जनों युवकों को काबू कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा। थाना प्रभारी सुनील कमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने सुबह 7 बजे ही इन कन्या स्कूलों के निकट नाकाबंदी कर दी। इस दौरान उन्होंनें स्कूल के निकट मंडराने वाले दर्जनभर युवकों को रोककर पूछताछ की।
मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने उन्हें चेतावनी दी कि वे छात्राओं के स्कूल के निकट बिना वजह न ना घूमें। अगर फिर से वे ऐसा करते पाए गए तो उनके व्हीकल जब्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी इतना ही नहीं युवकों के माता-पिता को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है जो अपने बच्चों को इस प्रकार की छूट देते हैं और उनका ख्याल नहीं रखते। उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान अगले दिनों में भी जारी रहेगा और खासकर कन्या स्कूल के निकट पुलिस कर्मचारी सिविल ड्रैस मे तैनात रहकर मजनुओं पर अपनी निगाह बनाए रखेंगें, जो भी यहां आवारागर्दी करते पाया गया उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।