ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, अपनाया ये रास्ता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 09:03 PM (IST)

लुधियाना, (सुरिन्द्र सन्नी): शहर में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब ड्रोन की सहायता लेगी। ट्रैफिक पुलिस को इस कार्य के लिए हैड ऑफिस द्वारा 2 ड्रोन जारी किए गए हैं। दोनों जोन के ए.सी.पी. ट्रैफिक के पास एक-एक ड्रोन हर समय मौजूद रहेगा। फिलहाल ड्रोन को ट्रायल के तौर पर चला कर उनका परीक्षण किया जा रहा है। 

ए.सी.पी. ट्रैफिक चरणजीव लांबा ने बताया कि ड्रोन को चलाकर ट्रायल किए जा रहे हैं ताकि शहर के ट्रैफिक प्लान को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिस समय सड़कों पर भारी भीड़ रहती है, उस समय ड्रोन की सहायता से मुख्य सड़कों का निरीक्षण कर भविष्य की रणनीति बनाई जाएगी, ताकि सड़कों से जाम खत्म किया जा सके। ड्रोन की सहायता से किसी एक प्वाइंट पर जाम लगने की स्थिति में पीछे से आ रहे ट्रैफिक पर नजर रखी जा सकती है तथा उसके लिए वैकल्पिक रूटों का प्रबंध तुरंत किया जा सकेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News