पंजाब में हो रही राजनीतिक रैलियों को हाईकोर्ट में चुनौती, फैसला आज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 09:17 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब और हरियाणा में कृषि कानूनों को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से हो रही रैलियों को रोकने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा सरकार, सभी राजनीतिक दलों व याची को अपना पक्ष रखने के लिए मंगलवार तक का समय दिया है।

सभी पक्षों के जवाब आने के बाद हाईकोर्ट इस मामले में मंगलवार को ही सुबह साढ़े 10 बजे फैसला सुना देगी। यह जनहित याचिका एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा की ओर से दाखिल की गई है। याचिका में राहुल गांधी की रैलियों का जिक्र करते हुए उसे भी रोकने की मांग की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News