गरीब परिवार की बेटी बनी जज, पिता की मेहनत को याद कर हुई भावुक

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 02:50 PM (IST)

धालीवाल/तपा मंडी: कहते हैं कि अगर इरादे बुलंद हो तो मंजिल एक न एक दिन जरूर मिल ही जाती है। इस बात को सच कर दिखाया है तपा मंडी के एक गरीब परिवार की बेटी ने, जिसने अपनी कड़ी मेहनत से जज बन कर अपने परिवार का नाम रोशन किया। 

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत करते हुए लड़की ने बताया कि मेरी बचपन से इच्छा थी की मैं जज बनूं, जिसके लिए मैंने दिन-रात मेहनत की। उसका कहना है कि यह सच है कि त्याग के बिना कुछ नहीं मिलता और इसी कारण मेरे मां-बाप और रिश्तेदारों और समाज सेवी संस्थाओं ने मेरा पूरा साथ दिया। माता परमजीत कौर पिता रमजान ख़ान जो दिहाड़ी का काम करके अपने परिवार का पालन -पोषण किया।  वहीं इस मौके पर मोहल्ला वासियों की तरफ से उसका भव्य सवागत किया गया । 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News