पोल्ट्री फार्म मालिक पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर हुई मौ/त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:01 PM (IST)

मजीठा : गत रात करीब साढ़े दस बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने एक पोल्ट्री फार्म पर हमला कर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाग नवां निवासी सोनू पुत्र हरभजन सिंह कल रात अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठा था, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली लगने से सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मजीठा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमले का कारण अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन विभिन्न पहलुओं से जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here