बिजली की मांग में 1500 लाख यूनिट की गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 10:59 AM (IST)

पटियाला(परमीत) : मौसम में बदलाव के बाद बिजली की मांग में 1500 लाख यूनिट के करीब गिरावट आ गई है। महीने के शुरू में जो मांग 2551 लाख यूनिट के करीब थी, अब वह 1085 लाख यूनिट रह गई है।  

पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश पडऩे के बाद बीते 24 घंटों में मौसम में सुधार के बाद पावरकॉम ने अपने सरकारी थर्मल प्लांटों के 2 और प्राइवेट सैक्टर के 4 और यूनिट चला दिए हैं। बरसात के मौसम में इसने अपने सभी ही यूनिट बंद कर दिए थे जबकि राजपुरा प्लांट का अकेला यूनिट चालू था।

पावरकॉम ने रोपड़ प्लांट का यूनिट नंबर 3 और लहरा मोहब्बत प्लांट का भी यूनिट नंबर 3 चालू किया है। इसके अलावा गोइंदवाल साहिब प्लांट के दोनों और तलवंडी साबो प्लांट के तीनों यूनिट इस समय बिजली पैदा कर रहे हैं। दूसरी तरफ पनबिजली प्रोजैक्टों में रणजीत सागर डैम के 3 यूनिट इस समय बिजली की पैदावार 
कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News