पंजाब में गहराया बिजली संकट, अब इस थर्मल प्लांट की एक इकाई हुई बंद
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 09:01 AM (IST)

घनौली(शर्मा): पंजाब में बिजली संकट का सामना कर रहे लोगों की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
गत कुछ दिन पहले गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट के दौरे पर पहुंचे विद्युत मंत्री हरभजन सिंह के आदेशों पर थर्मल प्लांट के जिस 5 नंबर यूनिट को 29 अप्रैल को शाम 4.30 बजे चलाया गया था, उसकी टर्बाइन में तकनीकी खराबी आने से उक्त यूनिट ने गत रात्रि 8.30 बजे बिजली उत्पादन बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछली सरकारों द्वारा रूपनगर थर्मल प्लांट को काफी देर तक बंद रखा गया, जिस कारण इसमें तकनीकी खराबी आना स्वाभाविक है। दूसरी तरफ थर्मल प्लांट के यूनिट नंबर 3, 4 एवं 6 द्वारा अपनी पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन किया जा रहा है।