महानगर में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक लगेगा Power Cut, दर्जनों से ज्यादा इलाकों में बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 08:59 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): शहर के दर्जनों इलाकों में 18 मई को बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसी क्रम में 66 केवी टांडा रोड सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी 11 के.वी. फीडर सुबह 8.30 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। यह शटडाऊन 66 के.वी. आउटडोर बस-बार नंबर 1 की क्षमता बढ़ाने के संबंध में किया जा रहा है।
इसके चलते सोढल रोड, जे.एम.पी. चौक, मथुरा नगर, दोआबा चौक, अमन नगर, सुभाष नगर, खालसा, देवी तालाब मंदिर, चक्क हुसैना, संतोखपुरा, नींवी आबादी, अंबिका कॉलोनी, विकासपुरी, होशियारपुर रोड, लम्मा पिंड चौक, हरदीप नगर, हरदयाल नगर, कोटला रोड, थ्री स्टार, चारा मंडी, रेरू, सराभा नगर, जी.एम. एन्क्लेव, रमनीक एवेन्यू, बाबा दीप सिंह नगर, पठानकोट रोड, परुथी अस्पताल का इलाका, हरगोबिंद नगर, काली माता मंदिर, गौशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, के.एम.वी. रोड, सारप चक्क, फाइव स्टार, स्टेट बैंक, जज कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, खालसा रोड, शाह सिकंदर रोड, डी.आर.पी., धोगड़ी रोड, जंडूसिंघा, एग्रीकल्चर फीडर, इंडस्ट्रियल एरिया प्रभावित होगा।
इसी तरह से फोकल प्वाइंट नंबर 1-2 के अन्तर्गत आने वाले फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक बंद रखी जाएगी जबकि कैटागरी-2 के राजा गार्डन, राम विहार, गुरु नानक, स्टॉर फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। कैटागरी-2 का अमन नगर सुबह साढ़े 8 से दोपहर 2 बजे तकं बंद रहेगा।
66 के.वी. सर्जिकल से चलते 11 के.वी. विदेश संचार, कनाल, बस्ती पीरदाद फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी, जिससे हरबंस नगर, जे.पी. नगर, विरदी कालोनी, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, दिलबाग नगर, बस्ती दानिशमंदा, शेर सिंह कालोनी, न्यू रसीला नगर, सन सिटी, पारस एस्टेट, नाहला पिंड, रोज गार्डन आदि इलाके प्रभावित होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here