Punjab : 21 मई को ये इलाके होंगे प्रभावित, लगेगा लंबा Power cut
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:57 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग,शाम): पावरकॉम तपा-2 के एस.डी.ओ. जगजीवन सिंह ने बताया कि कल बुधवार 21 मई को जरूरी मरम्मत के चलते धौला ग्रिड की बिजली सप्लाई सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। जिस कारण धौला गांव, आई.ओ.एल., काहनेके, धुरकोट और रूड़ेकेकलां की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here