Powercut : इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद, देखें कहीं आपका इलाका तो नहीं शामिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:38 PM (IST)

हरियाना (आनंद): पंजाब में होशियारपुर के अधीन आते इलाका हरियाना में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे सब डिविजनल पी.एस.पी.सी.एल. हरियाना के एस.डी.ओ. जसवंत सिंह की तरफ से जारी प्रैस नोट में बताया गया कि 132 के.वी. चौहाल सब-स्टेशन से आने वाली 66 के.वी. सब-स्टेशन जनौड़ी लाइन की तत्काल मुरम्मत के लिए जनौड़ी सब-स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर जैसे फीडर 11 के.वी. लालपुर यू.पी.एस., 11 के.वी. बस्सी बाजिद ए.पी. कंडी, 11 के.वी. भटोलियां ए.पी., 11 के.वी. ढोलवाहा मिक्स कंडी, 11 के.वी. जनौरी-2, 11 के.वी. अतवारापुर की सप्लाई: जरूरी मुरम्मत के लिए 24 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इससे ढोलवाहा, रामटटवाली, जनौड़ी, टप्पा, बहेड़ा, बड़ीखड्ड, कूकानेट, देहरियां, लालपुर, रोड़ा, काहलवां, भटोलीया, डडोह, अतवारापुर आदि गांवों के घरों, ट्यूबवैलों व फैक्टरियों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News