Powercut : सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:37 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब के जलालाबाद शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के जलालाबाद शहरी उप-मंडल के एस.डी.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि 132 के.वी. सब स्टेशन जलालाबाद के आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए, इस बिजली घर से चलने वाले फीडर जैसे कि 11 के.वी. जलालाबाद शहरी, आलमके, सुखेरा, कालू वाला, घांगा, बग्घा बाजार, घूरी, मन्नेवाला, गुम्मानीवाला, बारेवाला, मोहर सिंह वाला, मिड्डा, बुरवाला, बैंक रोड, काहना और खैरके के क्षेत्रों में 1 नवंबर 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निलंबित रहेगी।
इसी तरह नवांशहर में भी बिजली कट लगने की सूचना है। सहायक कार्यकारी इंजी. देहांती उप मंडल नवांशहर ने प्रैस जानकारी में बताया कि 132 के.वी. सब स्टेशन से चलते 11 के.वी. बरनाला फीडर, लंगडोआ फीडर, करियाम फीडर, सिंबली फीडर, अलीपुर फीडर, महिंदीपुर फीडर व 66 के.वी. भीण सब स्टेशन से चलते घटारों फीडर, कोट पत्ती फीडर, मुबारकपुर फीडर, मूसापुर फीडर, महालों फीडर, अमरगढ़ फीडर, जब्बोवाल फीडर, भीण फीडर, गुजरपुर फीडर की रिपेयर के चलते 1 नवम्बर को बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
जिसके चलते इन फीडरों से चलते गांव अमरगढ़, भंगल कलां, करियाम, जब्बोवाल, अलाचौर, गलोवाल, चूहडपुर, महिंदीपुर, भीण, पल्ली आदि के घरों-मोटरों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

