महानगर में आज बिजली रहेगी गुल, जानें कितना लंबा लगेगा Power Cut

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 08:56 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): विभिन्न सब-स्टेशनों के अन्तर्गत रिपेयर कार्य के चलते 13 जुलाई को दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। सर्जिकल काम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. फीडरों में शामिल गुप्ता, हिलरन, वरियाना-1, जुनेजा फोर्जिंग, करतार वाल्व, दोआबा फीडर, जालंधर कुंज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे जिससे कपूरथला रोड से सटे इलाके, वरियाना इंडस्ट्रियल काम्पलैक्स, जालंधर कुज व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

66 के.वी. टांडा रोड व 132 के.वी. काहनपुर सब-स्टेशन से संबंधित सभी फीडर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे जिससे हरगोबिंद नगर, युनिक, कोटला रोड, ट्रिब्यून कॉलोनी, मुबारकपुर शेखे, गौशाला रोड, डी.आर.पी, ट्रांसपोर्ट नगर, भारत नगर, टैलबरोज, धौगड़ी रोड, इंडस्ट्री एरिया व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

66 केवी फोकल प्वाइंट नं. 1-2 सब-स्टेशन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा जिससे 11 के.वी. रायपुर रोड, बेदी, के.सी., कोल्ड स्टोर, उद्योग नगर, केनाल-1, रंधावा मसांदा, गर्दपुर-1, सलेमपुर, डी.आई.सी. 1-2, इंडस्ट्रियल एरिया-1 शामिल है। इससे फोकल प्वाइंट, इंडस्ट्रियल एरिया, स्वर्ण पार्क, केनाल रोड, रंधावा मसांदा व आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।

66 के.वी. कोट सदीक सब-स्टेशन की मरम्मत के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी फीडर बंद रहेंगे। इसके चलते उक्त फीडरों के अन्तर्गत आते पिंड धालीवाल, गाखल, पिंड चोगावां, पिंड सेहजंगी, कोट सदीक, कला संघा रोड, कांशी नगर, ग्रीन एवेन्यू, थिंद एनक्लेव, ईश्वर कॉलोनी, गुरु नानक नगर, बस्ती शेख, जैना नगर, दशमेश नगर, गुरमहेर एनक्लेव, राज एनक्लेव कॉलोनी, जनक नगर, बस्ती दानिशमंदा, चोपड़ा कॉलोनी व आसपास के इलाके शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News