जिला होशियारपुर के इन इलाकों में Powercut, 8 घंटे बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 06:21 PM (IST)
दीनानगर (कपूर) : होशियारपुर जिला के अधीन आते इलाका दीनानगर में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जरूरी मरम्मत के कारण 66 के.वी. लाइन रणजीत बाग पर ग्रिड मैंटेनैंस हेतु पंडोरी महंता 66 के.वी. से चलने वाले 11 के.वी. फीडर की सप्लाई 13 नवम्बर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इस कारण पंडोरी, तालिबपुर, गाजीकोट, नवा पिंड बहादुर, पंडोरी बैंसा, बियानपुर, कलीजपुर, छीनाबेट, रसूलपुर और चंद्रभान आदि गांवों के अलावा शूगर मिल पनियाड की सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी उपमंडल प्रभारी इंजी. सोम राज ने दी है

