पंजाब के इन इलाकों में Powercut, 9 से 5 बजे तक बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 05:14 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज): पंजाब के जलालाबाद में कल बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब राज्य ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड जलालाबाद शहरी एस.डी.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि 132 के.वी. जलालाबाद सब-डिवीजन के अधीन पड़ते क्षेत्र में 132 केवी बिजली घर जलालाबाद पर प्री-पेडी के आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु रविवार 6 अप्रैल 2025 को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक इस बिजली घर से चलने वाली सभी 11 के.वी. लाइनें मन्नेवाला, फिरोजपुर रोड, बुरवाला, अराईयावाला, बैंक रोड, महामू जोईया, टेलीफोन एक्सचेंज, सिविल अस्पताल रोड, खैरके, शहरी, काहना, आलमके, टिवाणा रोड, सुखेरा, बग्घा बाजारा, घुरी, कालू वाला, घांगा, फाजिल्का रोड, बारेवाला, गुमानीवाला रोड, मोहर सिंह वाला और मिड्डा फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।