पंजाब के इन इलाकों में Powercut, 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 05:38 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): पंजाब के नूरपुरबेदी इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड उप संचालन मंडल कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) के एस.डी.ओ. इंजी. अखिलेश कुमार के हवाले से जे.ई. रामपाल ने जारी एक बयान में माध्यम से बताया कि बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत किए जाने के चलते प्राप्त हुए परमिट के तहत असमानपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों जट्टपुर, गुरसेमाजरा, रूड़ेमाजरा, आजमपुर, संदोआ, रायपुर, मुन्ने, कौलापुर, जस्सेमाजरा, बरारी, बसाली, शेरी और कांगड़ आदि गांवों की बिजली आपूर्ति 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखी जाएगी। चलते कार्य के कारण बिजली बंद रहने का समय कम या ज्यादा भी हो सकता है, जिसके चलते उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।