पंजाब के इन इलाकों में बिजली कट, 4 घंटे का Powercut

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:03 AM (IST)

रूपनगर (विजय शर्मा): पंजाब के रोपड़ में बिजली कट लगने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि 11 के.वी. गोबिंद वैली फीडर की जरूरी मरम्मत/ट्री कटिंग के लिए 22-11-2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस वजह से सुखरामपुर, सुखरामपुर एन्क्लेव, कोटला, गोबिंद वैली कॉलोनी, माजरी रोड, अमर कॉलोनी, नानकपुरा, जे.जे. वैली, आई.टी.आई. कैंपस रूपनगर, पॉलिटैक्निकल कॉलेज रूपनगर, थाना सदर, होली फैमिली स्कूल, सदाबरत, गोल्डन सिटी, ग्रीन एवेन्यू और हुसैनपुर वगैरह इलाकों की बिजली सप्लाई पर असर पड़ेगा। सप्लाई शुरू करने का समय काम के हिसाब से कम या ज़्यादा हो सकता है। यह जानकारी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मालविंदर सिंह पी.एस.पी.सी.एल. सब-डिवीजन रूपनगर ने दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News