पंजाब के इस इलाके में Powercut, 10 से शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:01 PM (IST)
नूरपुरबेदी (भंडारी): पंजाब के नूरपुरबेदी इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ के अतिरिक्त सहायक इंजीनियर कुलविंदर सिंह द्वारा जारी किए गए एक बयान के माध्यम से बताया गया है कि 7 नवम्बर को 11 के.वी. झांडियां फीडर के अंतर्गत आने वाले धमाना, ग्रेवाल, नौधेमाजरा, नीली राजगिरि, गोलूमाजरा, जटवाहड़, झांडियां कलां, झांडियां खुर्द, टिब्बा नंगल, बालेवाल और ब्रह्मणमाजरा आदि गांवों की बिजली आपूर्ति बिजली लाइनों की तत्काल मुरम्मत किए जाने और पेड़ों की कटाई के चलते सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाएगी।
चलते काम के कारण बिजली कटौती की अवधि कम या ज्यादा भी हो सकती है। जिसके कारण उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।

