पंजाब के इन इलाकों में Powercut, 6 घंटे झेलनी होंगी परेशानियां
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 08:40 PM (IST)
हाजीपुर (जोशी): पंजाब के जिला होशियारपुर के अधीन आते इलाका हाजीपुर में बिजली कट लगने की सूचना है। सहायक कार्यकारी इंजीनियर उपमंडल हाजीपुर रूप लाल ने कहा है कि 10 नवम्बर को 66 के.वी. सब-स्टेशन हाजीपुर से चलने वाले 11 के.वी. फीडर खुंडा की जरूरी रिपेयर के कारण गांव खुंडा, कलेरां, देवल, जीवनवाल, कुल्लियां, कोठे पत्ती राम नगर और कांजूपीर की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

