बिजली ग्रिड को लगी अचानक आग, आज शाम तक बिजली सप्लाई रहेगी ठप्प
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 12:11 PM (IST)

मोगा : पंजाब में कल आई आंधी ने खूब तबाही मचाई। इसी बीच मोगा में तेज आंधी के बाद सिंह वाला स्थित बिजली ग्रिड को अचानक आग लग गई। इस कारण बिजली सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो गई। वहीं इसे लेकर पावरकॉम के अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। इसी बीच सूत्रों का कहना है कि आज यानि 25 मई की शाम तक विभिन्न स्थानों पर बिजली सप्लाई प्रभावित रह सकती है।
इस बीच नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चन्नी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ था तथा मोगा शहर व आसपास के क्षेत्रों में कई दिनों तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here