शहर में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगेगा लंबा Power cut, दर्जनों इलाके होंगे प्रभावित
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:04 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश) : सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि माल रोड बिजली घर से चलते 11 के.वी. फीडरों की जरूरी मुरम्मत के कारण 4 अक्तूबर को प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके साथ 66 के1वी. सब स्टेशन साधु आश्रम से चलते 11 के.वी. सर्विस क्लब व अस्लामाबाद फीडरों की सप्लाई भी बंद रहेगी।
जिसके चलते माल रोड, डी.सी. रोड, माहिलपुर अड्डा, सूफरन सिटी, कृष्णा नगर, एकता एनकलेव, अस्लामाबाद, अजीत नगर, बुल्लांवाड़ी, शालीमार नगर, सिविल लाईन, न्यू सिविल लाईन, स्कीम नं. 10 व 11, चंडीगड़ रोड, रविदास नगर, बसंत नगर, रेलवे रोड, कच्चा टोबा, अशोक नगर, हरि नगर, बहादुरपुर, कमेटी बाजार, नई आबादी व धोबीघाट आदि इलाके प्रभावित होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here