पंजाब के इस जिले में बिजली 6 घंटे बंद! क्या आपका इलाका भी है शामिल?

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 06:21 PM (IST)

राहों  (प्रभाकर) : पंजाब के राहों में बिजली कट लगने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि 66 केवी सब स्टेशन राहों से चलने वाले सभी 11 केवी फीडर राहों शहर राहों 01,02 किरपाल सागर एसईएल फैक्टरी रिदम टेक्सटाइल गढ़ी भारटा दिलावरपुर, बैरसिया, हंसरो 24 घंटे राहों यूपीएस दरियापुर 24 घंटे काहलो, बहलूर कलां, बरनाला खुर्द, जाफरपुर, घक्केवाल हुसैनपुर चक छोकरा फीडरों की आवश्यक मुरम्मत के लिए कल 15 अक्टूबर दिन बुधवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक राहों शहर व एपी तथा सब डिवीजन राहों आधीन पड़ते सभी गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसकी जानकारी सब डिवीजन राहों के उप मंडल अफ़सर एसडीओ परवेश तनेजा ने दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News