भीषण गर्मी में पंजाब पावरकॉम की बड़ी उपलब्धि, तोड़े पिछले रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 05:53 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) ने आज राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करने का अपना ही पिछले कई साल से कायम किया रिकार्ड तोड़ दिया है। गत वर्ष पावरकॉम ने धान की लगवाई के पहले पड़ाव के दौरान 15325 मेगावाट बिजली सप्लाई करने का रिकॉर्ड स्थापित किया था जबकि आज इसके द्वारा 15379 मेगावाट बिजली सप्लाई की गई और नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। पावरकॉम के इतिहास में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

राज्य में अपने स्रोतों से इस समय 6200 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है और उत्तरी ग्रिड से 8900 मेगावाट बिजली मिल रही है। सोमवार को जब धान लगाने का सीजन शुरू हुआ तो बिजली की मांग 125600 मेगावाट थी आज तीसरे दिन 2500 मेगावाट बढ़ गई।   

पावरकॉम के सूत्रों के अनुसार बुधवार को बिजली की सप्लाई 2709 मिलियन यूनिट थी और अधिकतम मांग 14794 मेगावाट थी। बुधवार को अपने थर्मलों से 401 लाख यूनिट बिजली मिली, राजपुरा और तलवंडी साबो से 724 लाख यूनिट बिजली मिली। जून के पहले 12 दिनों में पावरकॉम ने 29298 लाख यूनिट बिजली सप्लाई की है, जबकि पिछले साल इन्हीं दिनों में 20898 लाख यूनिट बिजली सप्लाई की थी। 

कोयले के स्टॉक की बात करें तो तलवंडी साबो प्लांट में सिर्फ 4 दिन का कोयला है और अन्य प्लांटों के पास जरूरत से ज्यादा कोयला पड़ा है। भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1584 फीट है जो पिछले साल के 1571 फीट से 13 फीट ज्यादा है। पिछले साल जून में पावरकॉम ने 23 जून को अधिकतम 15325 मेगावाट बिजली सप्लाई करने का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि इस बार पावरकॉम 16500 मेगावाट बिजली सप्लाई करने में सक्षम है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News