पावरकॉम को शार्ट टर्म पर बिजली खरीद की नहीं मिली इजाजत

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 09:47 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब स्टेट इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेटरी कमीशन ने पंजाब पावरकॉम की 500 मैगावाट बिजली की शार्ट टर्म पर खरीद की मांग को ठुकरा दिया है जिससे धान रोपाई के दिनों में राज्य में बिजली कटों की संभावना बढ़ गई है। पावरकॉम ने शार्ट टर्म पर बिजली खरीद के लिए कमीशन की मंजूरी के लिए भेजे प्रस्ताव में कहा था कि राज्य में 15 जून से 30 सितम्बर के बीच मांग के मुकाबले बिजली की उपलब्धता कम रहेगी इसलिए उपभोक्ताओं के लिए बिजली की आपूॢत निॢवघ्न बनाए रखने के लिए इन महीनों के दौरान 500 मैगावाट की अतिरिक्त बिजली की जरूरत होगी, जिसे जरूरत के अनुसार शार्ट टर्म पर खरीदा जाएगा।  मामले की सुनवाई के दौरान पावरकॉम द्वारा कमीशन को जानकारी दी गई कि उसकी एच.पी.एस.ई.बी.एल. से 300 मैगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पावर के लिए लगाई गई बोली सफल रही है। इसके अलावा 300 मैगावाट की एडवांस बैंकिंग की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।


कमीशन ने पावरकॉम द्वारा वर्ष 2018-19 की बिजली दरें निश्चित करने के लिए कमीशन के पास दायर ए.आर.आर. में राज्य को बिजली सरप्लस दर्शाने व 300 मैगावाट के लिए सफल बोलीदाता होने के अलावा 300 मैगावाट की एडवांस बैंकिंग प्रक्रिया से अतिरिक्त बिजली की संभावना को आधार बनाते हुए पावरकॉम की 500 मैगावाट बिजली खरीद की मांग को ठुकरा दिया। हालांकि सुनवाई के दौरान पावरकॉम की ओर से इस बात को दोहराया गया कि बिजली की उपलब्धता के मुकाबले अधिक मांग होने पर उसे मजबूरन शैड्यूल्ड या अनशैड्यूल्ड कट्स का सहारा लेना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News