Punjab में डिफाल्टरों के खिलाफ पावरकॉम की बड़ा Action, मचा हड़ंकप
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 07:18 PM (IST)

गुरदासपुर : बिजली बिल जमा न करवाने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर पावरकॉम ने शिकंजा कस दिया है। इसके तहत अकेले शहरी सब-डिवीजन के अंतर्गत करीब 7.5 करोड़ रुपये फंसाए बैठे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसके बाद पावरकॉम की टीमों ने 2 दिन के अंदर कार्रवाई करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहरी सब-डिवीजन के उपमंडल अधिकारी इंजीनियर भूपिंदर सिंह कलेर ने बताया कि पावरकॉम के कई उपभोक्ता समय पर अपने बिल जमा नहीं करवाते, जिसके चलते पावरकॉम की ओर से कई बार अपील की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी उक्त उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की राशि लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि अकेले गुरदासपुर शहरी सब-डिवीजन में ही लगभग 7.5 करोड़ रुपये बिजली बिल के रूप में बकाया है। इनमें से करीब 497 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिल 50-50 हजार से अधिक है। इन बिलों की वसूली करने तथा बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए पावरकॉम के अतिरिक्त अभियंता के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत, कार्यकारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पावरकॉम की टीमों ने 2 दिनों में शहरी सब-डिवीजन के तहत 156 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है।
इन उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की दी गई चेतावनी के बाद उपभोक्ताओं द्वारा 45 लाख रुपये की राशि जमा करवाई गई है। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं ने कई बार नोटिस देने के बावजूद बिल जमा नहीं कराया है। इनमें से 31 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने लंबित बिजली बिल समय पर जमा करवाएं तथा यदि निर्धारित समय में बिल जमा नहीं करवाया गया तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here