Bank में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 07:40 PM (IST)

गुरदासपुर  (हरमन): आज शाम गुरदासपुर के हनुमान चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इमारत में अचानक आग लग गई, जिसके कुछ ही मिनटों में आसपास के दुकानदारों और अन्य लोगों में दहशत का माहौल बन गया। बताने योग्य है कि यह बैंक बहुत घनी आबादी वाले इलाके में है, जिसके चारों ओर आवासीय और व्यावसायिक इमारतें हैं। यह आग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हनुमान चौक शाखा की पहली मंजिल पर लगी थी। अग्निशमन विभाग द्वारा समय पर आग पर काबू पा लेने से शाखा के निचले ग्राउंड फ्लोर को नुकसान होने से बचा लिया गया। पहली मंजिल पर जिस कमरे में आग लगी, वहां भी क्लर्कियल स्टाफ बैठता है।

बैंक को हुए नुकसान का अभी तक अनुमान नहीं लगाया जा सका है और संबंधित कर्मचारी आग बुझाने और इसे निचली मंजिल तक पहुंचने से रोकने की कोशिश करते दिखे। मौके पर पहुंचे नगर काउंसिल के अध्यक्ष बलजीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि आग लगने का कारण एसी या किसी अन्य उपकरण की तारों में शॉर्ट सर्किट लग रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन दल के जवानों ने बहुत मुश्किल से लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया है, जिससे ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कमरे के अंदर बहुत धुआं और जहरीली गैस बनी हुई है, जिससे फिलहाल अंदर जाना संभव नहीं है। हालांकि, दो फायरमैन को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर अंदर भेजा गया है। इस आग की खबर मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज सतनाम सिंह भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने सारा ट्रैफिक डायवर्ट कर आवाजाही बहाल करवाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News