Powercut : महानगर के इन इलाकों में कल बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 10:58 PM (IST)

लुधियाना (बसरा) : जरूरी मैंटीनैस के चलते महानगर के कुछ इलाकों की कल यानी मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। बताया जा रहा है कि मुरम्मत कार्य के चलते 11 के.वी. फीडर बंद रहेंगे जिसके चलते सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक संजय गांधी कालोनी, एम.आई.जी. फलैट, किशोर नगर, ई.डब्लयू.एस. कालोनी, कर्म कालोनी, आदर्श नगर का कुछ इलाका, जच्चा-बच्चा अस्पताल आदि सैक्टर 32, डैंटल कालेज, बेअंतपुरा, बी.सी.एम., गिलको, महावीर कॉम्पलैक्स, आंसल, राजन, गोपाल नगर, महावीर कॉम्पलैक्स आदि इलाकों में बिजली बंद रहेगी।