Powercut : पंजाब के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, लगेगा लंबा पावरकट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 09:09 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): 11 के.वी. अबोहर फीडर एवं 11 के.वी. बस्ती हजूर सिंह फीडर के आवश्यक रखरखाव के लिए 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कार्यकारी इंजीनियर शहरी सब-डिवीजन फाजिल्का ने बताया कि इस दौरान मलोट चौक से मलोट रोड, मछली अड्डा एरिया, सदर थाना, डेड रोड, आरा वाला एरिया, अबोहर रोड, दाना मंडी, राधा स्वामी कॉलोनी, धानका मोहल्ला, खड्डों की बैकसाइड, बटियां वाला चौक, कैंट रोड, टीवी. टावर एरिया, बी.एस.एन.एल. कॉलोनी, बालाजी कॉलोनी, आर्मी कैंट एरिया, मलोट चौक अमर कॉलोनी, नेहरू नगर, कैलाश नगर, बस्ती हजूर सिंह, डीसी ऑफिस, आर्य नगर, फिरोजपुर रोड, बैंक कॉलोनी, कमरा कॉलोनी, वृद्ध आश्रम रोड, बढ़ा रोड, सिविल लाइन, ढींगरा कॉलोनी, नई आबादी, टीचर कॉलोनी आदि बंद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News