पंजाबियों को मिलेंगे ढाई-ढाई लाख रुपये, जानें शर्तें
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 02:53 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबियों के लिए बेहद खास खबर सामने आई है। केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू की जाएगी। वित्त विभाग ने योजना को मंजूरी दे दी है। स्थानीय निकाय विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद पंजाब सरकार इसी महीने केंद्र के साथ समझौता कर लेगी, जिसके बाद आवेदन करने के लिए पोर्टल खुल जाएगा। खास बात यह है कि इस बार पंजाब सरकार ने अपना हिस्सा 4 गुना बढ़ा दिया है। पहले राज्य सरकार इस योजना में 25 हजार रुपये देती थी, जिसे बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है। वहीं, केंद्र सरकार से पहले की तरह डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह अब पंजाब के लाभार्थियों को ढाई लाख रुपये मिलेंगे।
गौरतलब है कि, इस बार पंजाब सरकार ने योजना के तहत ढाई लाख से ज्यादा घर बनाने का लक्ष्य रखा है। योजना के तहत लाभार्थी को 2 कमरे, एक बाथरूम और एक किचन बनाने के लिए पैसा दिया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना-1 के तहत 1.32 लाख घरों को मंजूरी दी गई थी। 11 नवंबर तक 89,788 घरों का काम पूरा हो चुका है, जिसके लिए केंद्र ने 2,342 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, जिसमें से 1885 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
ये हैं शर्ते
योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास 45 वर्ग गज जमीन होनी चाहिए। देश के किसी भी हिस्से में आपका अपना स्थाई घर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आपकी सालाना आय 3 लाख रुपये होनी चाहिए। जिन लोगों को पिछले 5 वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें भी पैसा दिया जाता है। बता दें कि इस योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here