प्रकाश पर्व पर श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 08:29 AM (IST)
अमृतसर: सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे और नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और अरदास की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गुरु साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर वह आज अपने परिवार के साथ गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने आए हैं। उन्होंने गुरु साहिब जी के समक्ष पंजाब की तरक्की, सुख और शांति के लिए अरदास की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतसर गुरु साहिबानों की पवित्र धरती है, और उन्होंने कामना की कि इस धरती पर रहने वाले सभी लोगों को गुरु साहिब जी तरक्की और खुशहाली प्रदान करें।

