Parkash Singh Badal: आज दोपहर 1 बजे होगा बादल का अंतिम संस्कार, रूट किए Divert
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 07:57 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव बादल में होगा। गुरुवार दोपहर 1 बजे उनके घर से अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो शमशानघाट की बजाए उनके किन्नू वाले बाग में पहुंचेगी। यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, जहां बाद में उसी जगह को स्मारक में बदला जाएगा।
वहीं इस बीच पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जिला मुक्तसर, जिला फाजिल्का, जिला फिरोजपुर और जिला फरीदकोट की पुलिस गांव बादल में तैनात की गई है। पता चला है कि शिरोमणि अकाली दल के नेताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता भी बादल को अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे। वहीं ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने गांव महिना से लंबी की तरफ रूट डायवर्ट कर दिया है। वहीं, डबवाली से अन्य शहरों की तरफ रूट डायवर्ट किया गया है।
इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चंडीगढ़ में दिवंगत प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। सिर पर केसरी पटका पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैक्टर-26 के शिअद मुख्यालय में पार्थिव शरीर के नम आंखों से आखिरी दर्शन किए। श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल व वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ बैठे और उन्हें सांत्वना दी। कुछ मिनट पंडाल में बैठने के बाद प्रधानमंत्री ने सभी का हाथ जोड़ कर अभिनंदन किया और रवाना हो गए।